अंबिकापुर@आकाशवाणी चौक में हटाए गए ठेला-गुमटी व सजी विक्रेताओं को पौनी पसारी में कराया गया शिफ्ट

Share

अंबिकापुर,09 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर से अतिक्रमण हटाने के बाद शनिवार को नगर निगम, राजस्व एवं पुलिस अमला द्वारा शनिवार को आकाशवाणी चौक पर व्यवस्था बनाने फिर से अमला पहुंचा। जहां अधिकारियों ने सभी ठेला-गुमटी और सडक¸ किनारे सजी बेचने वालों को समझाइश देते हुए पौनी पसारी बाजार में शिफ्ट कराया गया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में शहर के सडक¸ किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम पिछले चार दिन से चल रहा है। शनिवार की दोपहर में निगम आयुक्त, एसडीएम फागेश सिन्हा, तहसीलदार उमेश बाज के साथ निगम एवं राजस्व दल द्वारा गत दिवस आकाशवाणी चौक के आसपास से गुमटी-ठेलों व सजी वालों को समझाइस देकर वहां से अटावाया गया। सजी वालों को पानी पसारी में शिफ्ट कराया गया है। निगम आयुक्त ने व्यापारियों को समझाइश देते हुए कहा कि आप सभी पौनी पसारी में अपनी दुकान लगाइए हम आपका हर सम्भव मदद करने तैयार हैं। बाहर सडक¸ किनारे दुकान लगने से आये दिन जाम और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आयुक्त अभिषेक ने कहा कि यात्री बसों के चौक पर स्टापेज को लेकर आरटीओ से भी बात हुई है कि बसों को सीधे चौक पर रुकने की जगह पौनी पसारी बाजार के समीप खड़ी की जाए। जिससे बसों में आने-जाने वाले यात्री भी सुविधानुसार यहां दुकानदारों से सामान खरीद सकें। सभी के सहयोग से इस व्यवस्था को बनाया जा सकता है। आकाशवाणी चौक स्थित उक्त मार्केट में बिजली,पानी, साफ-सफाई के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply