अंबिकापुर,@घर जा रहा युवक बस से उतरकर भागा,खेत में मिली युवक की लाश

Share

अंबिकापुर,09 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। मणिपुर थाना क्षेत्र के मेन्ड्राकला स्थित पेट्रोल पंप के पास खेल में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में मिली है। मृतक गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह शुक्रवार की रात को रतनपुर से रॉलयल बस से वापस रंका जा रहा था। रात करीब 1 बजे बस का खलासी ने परिजन को मोबाइल से जानकारी दी की मेन्ड्राकला के पास मृतक अचानक बस से कूद कर भाग गया है। शनिवार की सुबह खेत में उसकी लाश मिली है।
मणिपुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मृतक रमेश सिंह पिता चंद्रिका ङ्क्षसह उम्र 28 वर्ष झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरी का रहने वाला था। वह 3-4 दिन पूर्व खलासी का काम करने रतनपुर गया था। जहां उसकी दिमागी हालात विगड़ गई थी। इसके दोस्तों ने परिजन को जानकारी दी तो परिजन ने उसे वापस आने के लिए बस में बैठा देने की बात कही थी। दोस्तों ने शुक्रवार की रात 9 बजे रॉयल बस में बैठा दिया था गौर गांव के ही खलासी सुरेंद्र को जिम्मा दिया था कि उसे छोड़ देगा। रात करीब 1 बजे खलासी ने रमेश के भाई को फोन कर जानकारी दी की अंबिकापुर से करीब 10 किमी पीछे मेन्ड्राकला पेट्रोल पंप के पास सवारी को उतारने के लिए बस खड़ी की थी तभी रमेश बस से कूदकर भाग गया। इसके बाद बस वाले इधर-उधर देखे पर पता नहीं चलने पर चले गए। शनिवार की सुबह पेट्रोल पंप के पास खेत में उसकी लाश मिली। इधर खलासी की सूचना पर मृतक का पिता पहुंचा और शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply