अंबिकापुर@फर्जी तरीके से चल रहा गुरुकुल स्कूल अंग्रेजी मीडियम,नियमों का भी पालन नहीं

Share

अंबिकापुर,09 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के फुंदुरदिहारी में संचालित अंग्रेजी मीडियम गुरुकुल स्कूल द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी से सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर स्कूल के लिए मान्यता प्राप्त करने का आरोप समाजसेवी कार्यकर्ता देवनाथ यादव ने लगाया है। देवनाथ यादव ने उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर, आईजी व एसपी से की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल का संचालन संजय कुमार ठाकुर द्वारा किया जा रहा है। स्कूल का प्रिंसीपल पूनम सिंह हैं। आपसी सांठगांठ कर रिश्वत लेन-देन कर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गुरुकुल स्कूल इंग्लिश मीडियम (यू डाइस – 22020108407) के लिए मान्यता प्राप्त कर लिया है, जिसके दस्तावेजों का अवलोकन भी सक्षम अधिकारी द्वारा नहीं किया गया है क्योंकि अगर दस्तावेजों का अवलोकन किया जाता तो उसे अंग्रेजी मीडियम स्कूल के लिए सभी आवश्यक नियमों का पालन करना अनिवार्य है जो पालन नहीं किया गया है इसलिए मान्यता ही नहीं मिलता। गुरुकुल स्कूल इंग्लिश मीडियम (यू डाइस 22020108407) कहां संचालित है यह भी जानकारी नहीं है, स्कूल के पास न तो स्कूल का कोई वैध दस्तावेज है, न ही स्कूल के नाम कहीं कोई भवन है, न ही 10 साल का कोई रजिस्टर्ड किरायनामा है, न ही अंग्रेज़ी माध्यम के लिए जितने कमरों की आवश्यकता होती है उतने कमरे हैं, विद्यालय का फोटो भी नहीं है जो कि एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के मान्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक तो फिर जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा अंबिकापुर ने किस आधार पर उक्त स्कूल को मान्यता प्रदान किया। समाजिक कार्यकर्ता देवनाथ यादव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कलेक्टर, आईजी व एसपी से की है।
जिला शिक्षा अधिकारी पर भी हो एफआईआर
देवनाथ यादव ने शिकायत में उल्लेख किया है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो तथा शिक्षा के नाम पर इस प्रकार का अपराध का पुनरावृçा न हो, इसका ध्यान रखते हुए – स्कूल संचालक संजय कुमार ठाकुर, प्रिंसिपल पूनम सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे पर एफआईआर दर्ज कराया जाए तथा मान्यता निरस्त किया जाय।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply