रायपुर@हार पर ईवीएम के पीछे छिपना कांग्रेस की पुरानी आदत

Share


रायपुर,08 दिसंबर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का नतीजा सत्ता में रही कांग्रेस के खिलाफ आया है। ऐसे में ईवीएम को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि हार पर ईवीएम के पीछे छिपना कांग्रेस की पुरानी आदत है।
रमन बोले, जहां कांग्रेस जीतती है, वहां चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होतीज् जहां कांग्रेस पिट जाती है वहां इन्हें शंका, कुशंका होती है। ये उनकी पुरानी आदत है। बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं, बीजेपी निष्पक्ष है। नई तकनीक के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
डॉ रमन के मुताबिक ईवीएम से किसी को कोई दिक्कत नहीं है। कांग्रेसी हार का बहाना ढूंढते हैं, बीजेपी कभी हार और जीत में कारण नहीं ढूंढती। बहानेबाजी और अनर्गल प्रलाप से ग्रस्त कांग्रेस और उनके प्रदेश के नेताओं को कुछ नहीं सूझ रहा तो ईवीएम की आड़ ले रहे हैं।
बता दें कि कांग्रेस वरिष्ठ नेता और डिप्टी ष्टरू रहे टीएस सिंहदेव ने ईवीएम की गड़बड़ी को नकारते हुए बड़ी बात। ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर श्री सिंहदेव ने कहा कि, हारने के बाद ईवीएम को लेकर बात उठाना उचित नहीं लगता।
हालांकि, मैं ईवीएम के पक्ष में नहीं हूं। श्री सिंहदेव के मुताबिक हम ट्राइबल के साथ अर्बन, सेमी अर्बन क्षेत्र में भी हारे। हर साथी को जवाबदारी लेनी चाहिए। हार पर मंथन किया जायेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply