कोरबा@खनिज विभाग ने अवैध खनिज परिवहन पर की कार्यवाही

Share

कोरबा 08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 6 से 8 दिसंबर को खनिज व राजस्व विभाग द्वारा खनिज के अवैध निकासी एवं परिवहन पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए खनिज रेत के अवैध परिवहन में 03 ट्रेक्टर व गिट्टी के अवैध परिवहन में 01 हाईवा को जप्त कर थाना उरगा, बालको नगर, दर्री के अभिरक्षा में रखा गया है। प्रशासन के इस कार्यवाही से खनिज खनिज माफियाओं में मैच गया है हड़कंप । बता दें के पिछले पांच वर्षों में पिछले सरकार द्वारा रेत के निकासी से लेकर परिवहन तक के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए जिसका नतीजा यह हुआ के पूरे पांच वर्ष तक रेत के माफियाओं के हौसलों ने रेत चोरी को लगातार अंजाम देते रहें,वही जिले की जनता ऊंचे दाम में इन रेतों को लेकर खरीदने के लिए मजबूर रहे । शासन द्वारा रेत घाटों को चलाने के लिए कई रूप रेखा तैयार तो किए गए पर उसे अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया जिसका नतीजा यह हुआ के रेत एवं अन्य खनिज की चोरी लगातार चलता रहा बीच बीच में प्रशासन द्वारा कार्यवाही तो की गई पर इनके अवैधानिक कार्य को रोक न सकी । अब प्रश्न यह उठ खड़ा हुआ है के क्या नई सरकार आने बाद प्रशासन इन बुलंद हौसले के साथ रेत चोरी में लिप्त माफियाओं पर लगाम कस पाएगी ?


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply