रायपुर@छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता

Share


रायपुर, 08 दिसंबर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के रायपुर निगम की तरह अब बीरगांव नगर निगम में भी महापौर से इस्तीफे की मांग की जा रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने को लेकर मेयर से इस्तीफे की मांग की जा रही है. यहां कांग्रेस के 20, बीजेपी के 14 और 6 निर्दलीय पार्षद हैं. जिसमें बीजेपी महापौर के इस्तीफो को लेकर दबाव बना रही है.
बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बदल दी है. अब एक बार फिर बीजेपी का पार्षद दल रायपुर नगर पालिका निगम में कांग्रेस की सत्ता बदलवा के लिए रणनीति बना रहा हैं. नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के मुताबिक कांग्रेस के पास नगर पालिका निगम में बहुमत नहीं है और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार नहीं है. इसी नैतिकता के साथ महापौर एजाज ढेबर को इस्तीफा दे देना चाहिए. फिलहाल हम नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांग रहे हैं, यदि इसके बाद भी इस्तीफा नहीं देते हैं तो अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.
मीनल चौबे ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आधार तैयार किया जा रहा है. एक ओर कांग्रेस के पास फिलहाल बहुमत नहीं है और दूसरी ओर नगर पालिका निगम रायपुर कांग्रेस सरकार में किए गए कार्यों सभी विफल है. जनता का विकास तो दूर जनता ही परेशान है. हम बहुमत साबित करके महापौर को हटाएंगे. मीनल ने निगम की मौजूदा स्थिति को बताते हुए कहा कि हमारे पास बहुमत है. हमारे 31 पार्षद है, साथ ही कांग्रेसी पार्षदों का भी सहयोग मिल रहा है. निर्दलीय पार्षदों ने भी हामी भर दी है. कांग्रेस के दो पार्षद छह साल के लिए निष्कासित भी है.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply