Breaking News

कोरबा,@सरकार के बदलते ही दीपका नगर पालिका परिषद के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव की मांग

Share


कोरबा,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव के नतीजे आए महज 05 दिन ही हुए है के प्रदेश में निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा आवाज उठाने लगी है । जिले के दीपका नगर पालिका क्षेत्र के पार्षदों ने कलेक्ट्रेट आकार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन । बता दें कि नगर पालिका दीपका में अभी चुनाव को लगभग एक वर्ष बचा है । पर पिछली सरकार के कार्यकाल एवं नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए इस क्षेत्र के पार्षदों ने यह कदम उठाया । इस दौरान पार्षदों ने बताया कि नगर पालिका परिषद दीपका में कुल 21 पार्षद है जिसमे भारतीय जनता पार्टी के 10 कांग्रेस पार्टी के 6 व निर्दलीय 5 पार्षद है, लेकिन दीपका नगर पालिका में इस समय राजनीतिक सियासत अपने चरम पर है एवं कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर यहां के भारतीय जनता पार्टी के 10 पार्षद ने संतोषी दीवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के 10 पार्षद सहित अन्य निर्दलीय पार्षद ने मिलकर कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान पर सीधा आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव में बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान का कार्यकाल को लगभग 03 वर्ष हो गया है ,इस दौरान उनके विकास कार्यों के प्रति मनमानी करने का आरोप लगाया गया साथ ही बताया कि शासन के पैसे का लगातार अध्यक्ष द्वारा दुरुपयोग करते हुए नगर के विकास में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है एवं टेंडरों में भी मनमानी किया जा रहा । पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा के नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा केवल अपने वार्डों में विकास के कार्य कराए गए जिससे अन्य वार्डों के निवासी में आक्रोश उत्पन हो चला है जिसे देखते हुए सभी 10 पार्षदों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध छाीसगढ़ अधिनियम 1961 की धारा 43 (क) के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उनके इस कदम से नगर पालिका परिषद दीपका में बीजेपी के 10 पार्षदों एवं अन्य निर्दलीय पार्षद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से कटघोरा नगर में राजनीतिक सियासत गरमाता दिख रहा है । अब देखने वाली बात यह है कि सरकार के बदलते ही दीपका पार्षदों के द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया ?क्यों इससे पूर्व एक भी ज्ञापन या आवाज नहीं उठाया गया। तो क्या दीपका के भाजपा पार्षद प्रदेश में अपनी सरकार बनने का इंतजार कर रहे थे ? उनके इस अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद क्षेत्र में विकास होगा ?


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!