Breaking News

अम्बिकापुर,@बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर

Share


प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत उद्यम स्थापित करने हेतु आवेदन
अम्बिकापुर, 08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के विकास एवं मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के विçाय, तकनिकी एवं कारोबार सहायता हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अम्बिकापुर (सरगुजा) में आवेदन पत्र आमंत्रीत किया जा रहा है। योजना के तहत नवीन सूक्ष्म खाद्य उद्योग स्थापित करने एवं पूर्व स्थापित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को विस्तार करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैकों के माध्यम से ऋण उपलध कराये जाने का प्रावधान है। योजना के तहत प्रत्येक उद्योग हेतु सभी वर्गा में 35 प्रतिशत अनुदान (छूट) का प्रावधान है। योजनांतर्गत लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिशत होना चाहिए। शेष बैंक से ऋण के रूप में मिलेगा। आवेदक योजना के तहत ऑनलाईन माध्यम से पीएम एफएमई की वेब पोर्टल 222.श्चद्वद्घद्वद्ग.द्वशद्घश्चद्ब.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर जाकर आवेदन कर सकते है या योजना के तहत क्षेत्र स्तरीय सहायता के लिए नियोजन जिला रिसोर्स पर्सन (डी.आर.पी.) संतोष सिंह मो.नं. 9826442950 एवं धर्मेद्र कुमार गुप्ता मो. नं. 6264006545 से संपर्क कर आवेदन हेतु सहायता प्राप्त कर सकते है। साथ ही योजना के तहत विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु कार्यालय, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,अम्बिकापुर में भी सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 292/2023 —0—


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply