अम्बिकापुर,@फरार आरोपी की गिरफ़्तारी पर एसपी ने जारी की इनाम

Share

अम्बिकापुर,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। एनडीपीएस के मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार है। न्यायालय द्वारा कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बावजूद भी आरोपी का पता नहीं चला। इस मामले में एसपी सुनील शर्मा ने आरोपी के संबंध में जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
जानकारी के अनुसार एनडीपीएस के मामले में कोतवाली पुलिस ने ग्राम बराहमपुर थाना नोरवा जिला रोहतास (बिहार) निवासी नागेन्द्र ङ्क्षसह पिता रामबचन ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। इसके बाद आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिला था। जमान के बाद से आरोपी फरार है। न्यायालय द्वारा कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद भी इसका पता नहीं चला है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुनील शर्मा ने पुलिस रेगुलेशन के तहत घोषणा किया है कि कोई भी व्यक्ति आरोपी के संबंध में सूचना देता है तो उसे 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम व पता गोपनिए रखा जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply