अम्बिकापुर,@समिति प्रबंधक की लापरवाही के कारण भीग गया धान

Share

अम्बिकापुर,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर सरगुजा में भी देखने को मिल। सीतापुर के धान खरीदी केन्द्र में समिति प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है। बारिश को बावजूद धान को बचाने के लिए यहां कोई खास इंतेजाम नहीं किया गया। जिसके चलते सोसायटी में रखा धान भीग गया। सरगुजा संभाग में बीते तीन दिन लगातार रुक-रुक कर बारिश हुई है। इस बीच यहां धान खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है। बारिश के बीच समिति प्रबंधक द्वारा धान को बचाने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी। समिति प्रबंधक की लापरवाही के कारण खरीदी केन्द्र पर रखे धान भीग गए हैं। समिति प्रबंधक द्वारा धान की खेप को बारिश से बचाने के लिए आधा-अधूरा तिरपाल लगाकर धान को ढंकने की कोशिश की गई थी। पूरी तरह व्यवस्था न किए जाने से धान भिग गया है। इस संबंध में जब समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर से बातचीत की गई तो उसने बताया कि बारिश से धान को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तिरपाल की कमी होने से धान भीग रहा है। वहीं सीतापुर एसडीएम रवि राही ने धान खरीदी केंद्र में तत्काल टीम भेजकर इसकी जांच कराने का निर्देश देने की बात कही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply