अम्बिकापुर,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजस्थान के सुखेदव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ सरगुजा क्षत्रिय समाज ने विरोध जताया है। घटना की निंदा करते हुए क्षत्रिय समाज ने अंबिकापुर महाराणा प्रताप चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद स्व. गोगामेडी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर तथा मोमबाी जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। क्षत्रिय समाज ने घटना की निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की है। इस दौरान क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं युवा भारी संख्या में उपस्थित थे।
