अम्बिकापुर,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत सकालो में सरपंच पति व ग्राम पंचायत सचिव द्वारा शासकीय प्राथमिक विशालय व पशु चिकित्सालय की भूमि पर अवैध कजा कर व्यवसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी। शिकायत के बाद एसडीएम ने आरआरआई पटवरी के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसडीएम ने आरआरआई पटवारी को दो दिन के अंदर दस्तावेज की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की निर्देश दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सकालो की शासकीय भूमि जिस पर प्राथमिक पाठशाला व पशु चिकित्सालय संचालित किया जाता रहा है। प्राथमिक पाठशाला तोड़ कर व पशु चिकित्सालय का अतिक्रमण कर भू-माफियाओं के साथ मिलकर सरपंच पति व पंचायत सचिव करोड़ो की भूमि पर व्यवसायिक भवन का निर्माण कराकर बेच दिये है। इनके द्वारा भू-माफियाओं से करोड़ो का लेनदेन किया गया है। इनके द्वारा करोड़ो की जमीन बेच कर शासन को बड़ी क्षति पहुँचाया गया है। पशु चिकित्सालय व प्राथमिक पाठशाला के लिये जो भूमि शासन द्वारा आरक्षित कर भवन का निर्माण कराया गया था उसका खसरा नं. 1361 है। जिसे कजा कर भू-माफियाओं को बेचा गया है। तोड़े गये प्राथमिक पाठशाला का कबाड़ जिसमें खिडक¸ी, लोहा, दरवाजा, टीन शेड, सरिया, ईट आदि को सरपच पति व सचिव द्वारा बेच दिया गया है। जिससे शासन को लाखों की क्षति हुई है।
