अम्बिकापुर,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती महाविद्यालय में एकल समूह व वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर बीपी तिवारी द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समूह सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मी बाई के विद्यार्थियों ने बढ़ चढक¸र भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महा विद्यालय के प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन के लिए भजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से आपकी प्रतिभा को उभारने में मदद मिलती है। साथ ही विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह इस तरह की प्रतियोगिता में बढ़-कर कर भाग ले जिससे आपकी नैतिक मूल्यों का विकास हो सके। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्राध्यापक ऋषि सिंह, कृष्ण कुमार डॉक्टर मीना पटेल ने सभी विधाओं को देखते हुए अपने निर्णय दिया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र भी उपस्थित थे।
