अम्बिकापुर,08 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम, राजस्व एवं पुलिस अमला द्वारा शहर के सडक¸ों पर अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया जा रहा है। शहरी व्यवस्था को सुधारने प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को भी नगर निगम की उडऩ दस्ता टीम ने अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की। अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय के सामने अतिक्रमण कर अवैध संचालित ठेले को हटाने की प्रभावी कार्रवाई की गई है। इसी कड़ी में आकाशवाणी चौक, रिंग रोड आदि में भी जरूरी कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम द्वारा दुकानदारों को बार-बार समझाइश दी जा रही है कि सडक¸ों पर अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी। शहर की व्यवस्था को देखने कलेक्टर कुंदन कुमार ने बीते दिनों सुबह पैदल दौरा कर शहरी व्यवस्था का जायज़ा लिया। वहीं कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम अमला एक्शन मोड़ में आ गया। बाजार की सडक¸ों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनती है, जिसकी वजह से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस तरह की समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को टीम ने अम्बिकावाणी चौक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने कार्रवाई की। दुकानों के आगे सडक¸ पर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर नगर निगम की उडऩ दस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए कई अवैध ठेले और गुमटियां को हटाया। वहीं नगर निगम की उडऩ दस्ता टीम लगातार शहर का भ्रमण कर अवैध ठेले गुमटियों का संचालन कर रहे लोगों को समझाइश भी दे रही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …