कोरबा@सरकार बदलते ही एक्शन में प्रशासन

Share


अवैध कब्जाधारियों के बुलंद हौसले हुए पस्त,शिकायत के बाद भी नहीं होती थी कार्यवाही
कोरबा,07 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने एवं सरकार के बदलने से अब अवैध कजाधारियों के हौसले लगे ठिकाने । बीते कुछ सालों में प्रदेश से लेकर जिले तक अवैध कजाधारियों की अंबार से लग गई थी । किसी भी जिले में ऐसा कोई सरकारी जमीन नहीं बचा था जिसे भूमाफियाओं से लेकर अवैध कजाधारियों द्वारा सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण न किया गया हो । अब इन अतिक्रमणकारियों के ऊपर किसका हाथ था, जिससे इनके हौसले इतने बुलंद हो चले थे के न तो इन्हे पुलिस का डर था और न ही प्रशासन का । ऐसा ही कोरबा जिले में भी पिछले पांच सालों में देखने को मिला जब पूरे शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक अवैध कजाधारियों एवं भूमाफियाओं द्वारा लगातार सरकारी जमीनों को छोटे छोटे गुमटियां बनाकर या बांस की लकडि़यों से घेर कर जमीनों पर कजा किया गया । निगम एवं प्रशासन ने बीच बीच में उक्त मामले पर कार्यवाही भी की पर शायद इन अतिक्रमणकारियों एवं भू माफियाओं के बुलंद हौसलों के सामने इनकी एक न चली । 03 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के महज तीन दिन के अंतराल में नई सरकार के गठन से पूर्व ही सरकारी खाली पड़ी जमीनों को अपना कहने वाले अतिक्रमणकारियों के छूटे पसीने । जिले के रामपुर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने यहां वर्षों से चल रहे चखना दुकान के नाम से कजा किए गए सरकारी जमीनों को खाली कराते हुए अवैध दुकान के सामान को जत किया । वही जिले के रविशंकर से दादर बिरसा मुंडा कॉलोनी मार्ग पर सरकारी जमीन पर बने चखना दुकान को भी खाली कराते हुए सामानों को जत किया गया । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिस दुकान में देसी विदेशी शराब दुकान चलाया जा रहा था उसे भी सरकारी जमीन पर स्थित अवैध दुकान बताया जा रहा है । अब देखना होगा के प्रशासन इस मामले में क्या जांच करती है क्योंकि यदि यह दुकान का निर्माण अवैध तरीके से बना है तो आबकारी विभाग इस दुकान में शराब दुकान चलाने की अनुमति कैसे दे सकता है ? बहरहाल प्रशासन के इस कार्यवाही से क्षेत्र वासी अत्यंत खुश दिखे । इस दौरान क्षेत्र वासियों ने कहा के विगत कई साल से रिहायशी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर चल रहे चखना दुकानों से लोग परेशान थे । खासतौर पर महिलाओं को रात के वक्त चलना मुश्किल हो गया था । इन दुकानों के कारण नशे में धुत लोगों द्वारा राहगीरों को गाली गलौज किया जाता था जिसकी कई बार प्रशासन एवं निगम में शिकायत भी की गई थी पर कजाधारियों के हौसलों के आगे इनकी एक न चली । पर नए सरकार बनने से पूर्व प्रशासन ने इन अवैध चखना दुकानों में जो कार्यवाही की उससे दादर क्षेत्र वासी काफी खुश दिखे एवं मीडिया के माध्यम से प्रशासन से आग्रह भी किया के दोबारा इस मार्ग पर चखना दुकान चलाने पर लगाए रोक ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply