अम्बिकापुर,07 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में राशन ना मिलने की खबर लगातार मिलती रहती है जहाँ अधिकारियो द्वारा कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जाती है।ऐसा हीं मामला ग्राम पंचायत बरढोढ़ी का है जहाँ गरीबों को मिलने वाला चावल नहीं मिलने से परेशान हितग्राहियों ने पीडीएस दुकान के सामने हंगामा शुरु कर दिया…जिसके बाद सहायक खाद्य अधिकारी मौके पर पहुँच राशन की अनियमितता का जाँच करते नजर आये…इधर हितग्राहियों का करना है कि विगत तीन महीनों से चावल सभी हितग्राहियो को नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से मजबूरन अधिक रुपयों में राशन खरीदने को मजबूर हो रहे हैं वही ग्राम पंचायत के सरपंच का कहना है कि चावल हमेशा से कम भेजा जा रहा है जिसकी वजह से हितग्राहियों को चावल की पूर्ति करने में समस्या हो रही है… सरपंच का यह भी आरोप है की सहायक खाद्य अधिकारियो रोशन गुप्ता राशन की कमी को किसी तरह मैनेज करके पूर्ति करेंगे यह हम नहीं कह रहे शासकीय उचित मूल्य दुकान की संचालिका और सरपंच द्वारा कही जा रही है.. अब आप स्वंम अंदाजा लगा सकते है की आखिरकार गरीबों के हित में आने वाली चावल आखिर कहा गायब हो जा रहा है…फिलहाल जांच में पीडीएस दुकान संचालक को ही दोषी पाया गया है…जांच अधिकारी जांच कर उच्च अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजनें की तैयारी में है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …