अम्बिकापुर,@सजी वर्गीय फसलों को झुलसा रोग से बचाने फफूंदनाशी का छिड़काव है आवश्यक

Share

अम्बिकापुर,07 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक ने बताया कि बेमौसम बारिश एवं बादलयुक्त मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सजी वर्गीय फसल विशेषकर आलू की फसलों में झुलसा रोग होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फसल में रोग से बचाव हेतु कृषकों को सलाह देते हुए बताया कि कृषक अपने फसलों पर फफूंदनाशी जैसे डायथेन-एम 45, कार्बोनडाजाईम इत्यादि का 02 ग्राम प्रति लिटर की दर से झिड़काव करें। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड में स्थित शासकीय रोपणीयों में पदस्थ उद्यानिकी अधिकारी एवं कर्मचारियों से संम्पर्क किया जा सकता है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply