अंबिकापुर@मरीज व परिजन के भावनाओं को समझते हुए करें उनके बेहतर स्वास्थ्य का देखभाल

Share


अंबिकापुर,07 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के उनकी उन्मुखीकरण व क्षमता का विकास हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पीकर रूपा रावत सिंघवी द्वारा प्रति दिन अपने कार्यों को कैसे बेहतर तरीके से निभाएं इसकी जानकारी दी गई। साथ ही मरीज व परिजनों से सामान्य बात व व्यव्हार कैसे करें इसकी जानकारी दी गई। इस बीच में स्पीकर ने नर्सिंग स्टाफ के विचार और अनुभव भी जाना ताकि उन्हें उनके कार्य करने की क्षमता को बढ़ाया जा सके। इस दौरान इस कार्यशाला में अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरसी आर्या ने संबोधित करते हुए सभी कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण में बताए गए बातों को अपने व्यव्हार में लाए और मरीज व परिजन के साथ उनके तकलीफ़ और भावनाओं को समझते हुए उनका बेहतर स्वास्थ्य का देखभाल करें। इस दौरान अस्पताल उप अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीआर सिंह, सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके दामले, डॉ संतु बाघ, संगवारी संस्था से डॉ. योगेश्वर, अस्पताल सलाहकार स्वस्ति शुक्ला ,सहायक नर्सिंग अधीक्षिका रश्मि मसीह व दूरपति राज, सहित अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply