रायपुर@भाजपा की सरकार आते ही केवाईसी के लिए एचपी गैस कार्यालय में महिलाओं की बढ़ी भीड़

Share


रायपुर,06 दिसंबर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दौरान भाजपा ने घोषणा पत्र जारी की थी। जिसमें सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने की बात कही गई। वहीं इस बार भाजपा ने महिला मतदाताओं पर भी अधिक फोकस किया। जिसके तहत महिलाओं को 12 हजार रुपए हर साल एवं 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की बात कही थी। इन्हीं सब वायदों के बीच महिलओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुरुषों से ज्यादा मतदान की है। महिला मतदाताओं के मतदान के प्रतिशत से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार के चुनाव में सरकार बनाने में महिलाओं की भूमिका अहम है।
छत्तीसगढ़ में अब भाजपा की सरकार आ चुकी है। इसी वादे के चलते अब एचपी गैस कार्यालय में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बरसते पानी में महिलाएं केवाईसी के लिए एचपी गैस कार्यालय में लाइन लगाकर बैठी हुई हैं। अब 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर पाने के लिए छत्तीसगढ़ में केवाईसी के लिए महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply