रायपुर@मूणत ने पूछा,अवैध कब्जों का संरक्षक कौन?

Share


रायपुर, 06 दिसंबर 2023(ए)।
रायपुर में अवैध कब्जों, गुमटियों, ठेलों पर निगम का बुलडोजर लगातार चल रहा है। इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने आरोप लगाया कि गरीबों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है। वहीं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर राजधानी रायपुर में इन अवैध कब्जों को संरक्षण कौन दे रहा था?
शहर के संजय नगर में आज अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल रहा है। डामर सड़क के आधे हिस्से पर नींव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को नगर निगम ने धराशाही किया है। 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधाकर कई दुकानें संचालित किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। बता दें कि बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद दूसरी कार्रवाई है। 5 सालों से किए गए अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी। इसके लिए निगम से लेकर प्रशासन स्तर के सभी अफसरों को सख्त चेतावनी भी दी गई है।इस बीच बुलडोजर कार्रवाई पर विधायक राजेश मूणत ने कहा कि बीजेपी का मत स्पष्ट है कि शहर विकसित प्लानिंग के साथ बसना चाहिए. अधिकारियों की जिम्मेदारी थी, उन पर किसका दबाव था, कौन इस प्रकार के कामों को संरक्षण देता था?
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि हमने भय मुक्त प्रशासन की बात कही थी. जनता का सम्मान होना चाहिए. चौराहे पर, अड्डे पर, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था. माता-बहनें जब निकलती तब किसी जाति समाज की नहीं होती. अलग-अलग कमेंट्स किए जाते थे. हमने विपक्ष में रहते हुए सरकार को सचेत करने का काम किया था।
इधर राजधानी रायपुर के अलावा न्यायधानी बिलासपुर में भी अवैध दुकानों, गुमटियों व चखना सेंटरों पर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसका विरोध भी हुआ, मगर पुलिस बल ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया वहीं जगह-जगह हुए अवैध कब्जों को नगर निगम के बुलडोजर ने ढहा दिया।


छत्तीसगढ़ में 15 साल तक राज़ करने वाली भाजपा को 2018 में हार का सामना करना पड़ा था। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजनैतिक पंडितों की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए एक बार फिर प्रदेश की राजनीती के सिंहासन में विराजमान हो चुकी है। बीजेपी की जीत के बाद पश्चिम विधायक राजेश मूणत के तीखे तेवर दिखाते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने राजनीति में मेरे चरित्र की हत्या करने की कोशिश की
बीजेपी की एकतरफा जीत के बाद रायपुर पश्चिम से बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने मिडिया से बातचीत के दौरान तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि, चौपाटी विवाद, स्काईवाक से प्रदेश की कानून व्यवस्था व्यवस्था लचर हो गई थी। कांग्रेस ने राजनीति में मेरे चरित्र की हत्या करने की कोशिश की है। कांग्रेस राज में ना खाता ना बही, कांग्रेस ने जो कहा वो सही वाली कहानी चल रही थी। स्काईवाक की घटना को कांग्रेस का ताबूत बनाकर मैं जनता को समर्पित करुंगा। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस ने पुरे शहर को चौपट कर दिया ही, इसलिए कांग्रेस के हाथ से 7 सीटें चली गयी।


राजधानी में अवैध चौपाटी पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी तो ये झांकी है पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है।
जीत के बाद अब भाजपा एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। राजधानी रायपुर में अवैध रूप से चल रहे चौपाटी पर अब बुलडोजर की एंट्री हो गई है। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आफि​शियल अकाउंट ट्विटर पर बुलडोजर की एक तस्वीर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि अभी तो ये झांकी है पूरा छत्तीसगढ़ बांकी है।
प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में बीजेपी एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। रायपुर में अवैध रूप से चल रहे चौपाटी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एनआईटी और साइंस कॉलेज स्थित अवैध चौपाटी पर भी निगम का बुलडोजर चला है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply