कोरबा,06 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। देश के निचले हिस्सों में चक्रवाती तूफान मिचोंग के आने से प्रदेश में भी कई इलाकों में इसका असर पड़ा है । विगत दो दिन से अचानक हो रहे बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है । गनीमत यह रही कि धन की कटाई लगभग हो चुकी है,पर रबी फसल का समय होने से फसलों पर इस अचानक हुए बारिश का असर पड़ा है । किसानों का कहना है के जहां एक और इस बारिश से उन्हें बुआई करने मे लाभ मिल रहा है तो वहीं कुछ किसानों ने यह कहा की इस अचानक हुए बारिश होने से जो फसल हो चुके थे उन्हें नुकसान पहुंचा है । इस विषय को लेकर जिले के कृषि सहायक निदेशक श्री कंवर ने बताया के विगत दो दिनों में जिले में लगभग 18 द्वद्व बारिश हुई है । इस बारिश से फसलों के नुकसान को लेकर उन किसानों की बढ़ी है चिंता जो मुख्यतः रबी फसल जैसे गेंहू ,सरसों,चना की पैदावार से जुड़े हुए है पर अब तक जिले से फसल संबंधित नुकसान को लेकर कोई जानकारी नहीं आए है । उन्होंने बताया के साधारणत: रबी फसलों की पैदावार के लिए किसान नवंबर माह से बुआई का कार्य सुरू करते है अतः उनके लिए यह बारिश वरदान साबित हुआ है । उन्होंने कहा के जिला प्रशासन द्वारा रबी फसल के लिए 48050 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है जिसमे अब तक 14773 हेक्टेयर पर बुआई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो लगभग 30त्न है और बाकी सरसों,चने का फसल अभी प्रगतिगत है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा । इस वर्ष अक्टूबर माह तक बरसात होने से खेतों में नमी नहीं हो पाई जिसके कारण रबी फसल जैसे केयोरा, बट्टरा के कार्य को शुरू करने में देरी हुई क्योंकि नमी होने पर इनकी उपज ज्यादा अच्छे तरीके से होती है ढ्ढ उन्होंने इस दौरान खाद संग्रहण पर जानकारी देते हुए कहा के जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में है । उन्होंने ने कहा के क्योंकि बरसात हो रहा है इसलिए द्विफसली क्षेत्र बिस्तर को लेकर कुछ प्रदर्शन लगवा रहे है साथ ही कृषकों को भी नवीन क्षेत्र विस्तार को लेकर जिसमें गेंहू एवं उसके वैरायटी को लगाने को लेकर सलाह दी जा रही है साथ ही कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा बीच बीच में किसानों को ट्रेनिंग के माध्यम से विभिन्न फसलों की जानकारी एवं फसलों के वैरायटी के बारे में भी सलाह दी जा रही है तथा फसलों की किस प्रकार से देखभाल की जाए उस पर भी सलाह एवं जानकारी दी जा रही है, साथ ही साथ उन्हे खाद एवं बीज की व्यवस्था समितियों के द्वारा कराई जा रही हैं, जिससे रबी फसलों की अलग अलग वैरायटी के साथ अच्छी पैदावार हो सके ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …