जयपुर@सुखदेव सिंह गोगामड़ेड़ी को गोली मारने वाले दो शूटर हरियाणा से पकड़ाए

Share


जयपुर,06 दिसम्बर 2023 (ए)।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दो शूटर को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इधर गोगामेड़ी की हत्या के बाद से तनाव है। राजपूत समाज के लोग मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। ये लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
राजसमंद, उदयपुर व अजमेर सहित कई जिलों में राजपूत समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। कई जगह बाजार भी बंद करवाए गए हैं। देर शाम राजपूत समाज के लोगों ने चूरू में रोडवेज बस पर पथराव किया। कोटा व सीकर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। इस बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से रिपोर्ट मांगी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, गोगामेड़ी की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हरियाणा से पकड़ा है। सुरक्षा कारणों से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पता चला है कि पुलिस ने नवीन शेखावत के फोन से मिली डिटेल के आधार पर इन आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply