राजगढ़@हार गई जिंदगी की जंग राजगढ़ में बोरवेल में गिरी मासूम

Share



राजगढ़,06 दिसम्बर 2023 (ए)।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बीती शाम बोरवेल के गडढे में गिरी पांच साल की मासूम को बाहर तो निकाल लिया गया, मगर वो जिंदगी की जंग हार गई। मासूम को उपचार के लिए भोपाल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
यह हादसा पिपलिया के रसोड़ा गांव में हुआ जहां पांच साल की मासूम माही बोरवेल के गड्ढे में गिर गई, जिसे बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मिलकर अभियान चलाया।
लगभग 10 घंटे चले राहत और बचाव अभियान के बाद माही को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बताया गया है कि माही अपने मामा नाना के गांव पिपलिया रसोड़ा आई थी और वह खेत में खेल रही थी तभी वह गड्ढे में जा गिरी।
लगभग डेढ़ सौ फीट गहरे गड्ढे में गिरी माही 17 फीट की गहराई पर फंस गई थी। उसे सांस में दिक्कत न हो इसके लिए ऑक्सी जन की आपूर्ति की गई। साथ ही लगातार उससे बातचीत का सिलसिला जारी रखा गया।
उसे सुरक्षित बाहर निकल गया मगर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बोरवेल से बाहर निकल जाने के बाद उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल लाया गया जहां उपचार शुरू हुआ मगर उसे बचाया नहीं जा सका।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply