सुरजपुर,06 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले और जनता में लोकप्रिय कांग्रेसी नेता एवम् पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी ने बताया कि हमे प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसान हित में कार्य करने का अवसर मिला साथ ही छाीसगढ़ वासियों को एक भरोसे की सरकार मिली पर राजनीति में हार जीत के कई मायने होते हैं कुछ कारण रहा होगा जो जनता ने दुबारा मौका नही दिया,सरगुजा संभाग का परिणाम काफी निराशा जनक रहा जबकि सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की थी,हम मत में जरूर हारे हैं पर जनता ने हमे संपूर्ण प्यार दिया 68000 हजार मत का सम्मान हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, मैं जिले की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाऊंगा और जिले की जनता को जब जब मेरी जरूरत होगी मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा,और उनके सुख दुख का साथी बन कर शासन प्रशासन तक उनकी आवाज बन कर सदा सक्रियता के साथ उठाता रहूंगा।
श्री तिवारी ने बताया कि राज्य के अन्य मंत्रियों का क्षेत्र में दौरा कम होना, अनुशंसा के आधार पर साा एवम् संगठन में जगह पाने के कारण प्रभावशाली लोग नाराज दिखे,संभाग के बाहर के नेताओ के हस्तक्षेप से विरोध का बू एक वर्ष से अधिक समय से उठने लगा था,प्रायः प्रत्याशी विकास तो किए पर जनता से परस्पर संपर्क में नही रहे,राजीव युवा मितान क्लब जैसी महत्वाकांक्षी योजना के सदस्य पंचायत स्तर पर दो हिस्सों में बटे दिखे।
छाीसगढ़ वासियों को मतदान के अंतिम समय तक भूपेश बघेल जी की सरकार पर संपूर्ण विश्वास जताई जनता सरकार के प्रचंड बहुमत से आश्वस्त थी जो अपने विधायक को हराने में कोई कसर नही छोड़ी,हम सब भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में विपक्ष की भूमिका पूरी ताकत के साथ निभायेंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …