बारिश में पहुंचे एसडीओ और रेंजर ग्रामीण को दी समझाइश
बलरामपुर,06 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर वनक्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर जंगल में 28 हाथियों का दल विवरण कर रहा है। बारिश में एसडीओ व रेंजर मौक¸े पर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।
प्रतापपुर क्षेत्र से 25 व पहले वाले 3 हाथियों का दल राजपुर वन परिक्षेत्र के नरसिंहपुर जंगल कक्ष क्रमांक 2746 जंगल में विचरण कर रहा है। वनकर्मियों में तत्काल सूचना वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा को दी थी। सूचना उपरांत फारेस्ट एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव, रेंजर रेंजर महाजन लाल साहू मौके पर पहुंचकर मंगलवार को जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी थीं। हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को टार्च, मशाल, पम्पमलेट, मिर्च पाउडर प्रदान कर लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया। वही बुधवार को हाथी प्रभावित क्षेत्र बारिश के बीच एसडीओ व रेंजर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी। 28 हाथियों के दल के चार शावक है।
हाथी प्रभावित क्षेत्र
दुप्पी, बुढाडाड, मरकाडाड, चौरा, लोधीडाड, चिलमा, चांची, नरसिंहपुर, गोपालपुर, करवा, मुरका, दबगड़ी आदि गांवों में हाथियो से दूर रहने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंस करा रहे है।