अम्बिकापुर,06 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार की सुबह शहर व्यवसथाओं के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार भी थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुरुनानक चौक, साीपारा, शिवाजी चौक का निरीक्षण कर वहां साफ-सफाई का जायजा लेने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन का मूल उद्देश्य लोगों के लिए सुविधाओं को बढ़ाना है, सजग होकर बेहतर शहरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो, इसके लिए नियमित रूप से कचरे का कलेक्शन किया जाए। नालियों की नियमित सफाई पर भी विशेष जोर देने की बात कही है। इसके साथ ही निगम क्षेत्र में सडक¸ों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, ठेले-गुमटियों वालों को नोटिस जारी कर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ कराए जाने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर कुंदन कुमार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डो का जायजा लेकर मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु समुचित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला चिकित्सालय के सामने अतिक्रमण पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय से 200 मीटर का एरिया नो पार्किंग जोन एवं नो वेंडिंग जोन होगा, नियमों का पालन कराने दो ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिए जिससे मरीजों को सुविधा हो। बिजली व्यवस्था का अवलोकन करते हुए उन्होंने किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला चिकित्सालय के बाहर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
