अम्बिकापुर@चक्रवात मिचौंग का असर दूसरे दिन भी,बढ़ी ठिठुरन

Share


अम्बिकापुर,06 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर सरगुजा संभाग में जारी है। पिछले दो दिनों से मौसम खराब है। बारिश व तेज हवाओं के कारण ठंड काफी बढ़ी हुई है। वहीं बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। धान की फसल का अभी मिसाइ का कार्य चल रहा है। इसके अलावा कई किसानों का फसल अभी खेत में ही है। इससे किसानों को भारी नुकसान की संभावना है। पिछले दो दिनों से धूप नहीं निकलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। इसका असर आंध्रप्रदेश से लगे छाीसगढ़ राज्य में भी हो रहा है। तूफान के प्रभाव सरगुजा संभाग सहित उतरी छाीसगढ़ ेमें भी देखा जा रहा है। पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। पिछले दो दिनों से तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हो रही है। रिमझिम बारिश व आसमान में बादल छाए रहने से ठंड काफी वृद्धि हुई है। पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों में ही नजर आए। वहीं शाम होते ही लोगों ने अलाव का सहारा लिया और अपने-अपने घरों में ही रहे। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों तक इसका असर रहने की उम्मीद है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply