अंबिकापुर@दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान दिलाने के लिए किया जाना चाहिए प्रयास

Share


अंबिकापुर,05 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन और जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली शहर में बनारस चौक से होते हुए महाविद्यालय के खेल मैदान से होते हुए महाविद्यालय वापस आई रैली में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्तिथ रहे। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण ने भी रैली मे अपनी सहभागिता दी।
वहीं एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय में दिव्यांगजनों से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तत्पश्चात शासकीय चिकित्सालय नवापारा से पधारे डॉ. श्रीकांत सिंह चौहान द्वारा दिव्यांगजनों से संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें डॉ. श्रीकांत ने बताया की यदि दिव्यांगजनो को आधुनिक पद्धति के अनुसार संसाधन उपलध कराया जाए तो उनकी शारीरिक और मानसिक कमी को दूर करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की जा सकती हैं, और समाज निर्माण में दिव्यांगजनो की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकती है। बताया गया कि महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा दिव्यांगजनों को समाज में सम्मान दिलाने हेतु क्या-क्या प्रयास किये जाने चाहिए इस विषय पर केंद्रित होकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया और समाज को यह संदेश प्रसारित किया गया कि दिव्यांग व्यक्ति भी समाज में अन्य सामान्य व्यक्तियों की तरह अपना योगदान समाज के विकास मे दे सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त एन.सी.सी. कैडेट्स सहित अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply