अंबिकापुर@बच्चों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी

Share


अंबिकापुर,05 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के मार्गदर्शन में वसुधा महिला मंच अम्बिकापुर द्वारा जरूरतमंद बच्चों की शाला विद्या मंदिर में विश्व बाल दिवस के अवसर पर बाल दिवस पखवाड़ा अभियान के तहत् विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। वसुधा महिला मंच की संयोजिका वन्दना दाा ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु सक्षम वातावरण बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में सरगुजा संभाग के स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा बच्चों के हितों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।वसुधा महिला मंच के द्वारा विद्या मंदिर के बच्चों के साथ बाल सभा, किड्स टेक ओवर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया ?।बाल सभा में बच्चों ने स्वस्फूर्त बच्चों से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर चर्चा किया। किड्स टेक ओवर कार्यक्रम में विद्यामंदिर के बच्चों ने शिक्षक, नेता, सैनिक, डाक्टर की भूमिका कर अनुभव किया साथ ही समाज में अपनी सेवा कैसे देना चाहिए ये संदेश सभी बच्चों को दिया। बच्चों के द्वारा पेंटिंग, चित्रकला, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता किया। विद्या मंदिर की प्रधानपाठिका साधना कश्यप के द्वारा उनके शाला में ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु विद्या मंदिर , यूनिसेफ एवं छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता महापात्र, जयंती, मोनिका, अपर्णा का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply