कोरबा, 04 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद पूरे प्रदेश सहित जिले में भी भाजपाइयों में काफी खुशी का माहौल दिखा । भाजपा ने वर्ष 2018 में मात्र 15 सीटों में सिमट गई थी पर 2023 के चुनाव में 54 सीटों में जीत हासिल कर प्रदेश की साा में पुनः वापिस की, जिसका पूरा श्रेय जनता जनार्दन का ही है जिन्होंने भाजपा पर एक बार पुनः भरोसा करते हुए भारी मतों से जीत दिलाई । प्रदेश में जिस तरह से साारूढ़ कांग्रेस पार्टी का सफाया किया गया , इससे न केवल भाजपाई चकित नजर आए, बल्कि यह संदेश भी दिया गया की जनता से बढ़कर कोई नहीं । यही कारण है कि कोरबा विधानसभा को जीतने के बाद भाजपा युवा नेता प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विकास महतो ने पत्रकार वार्ता में इस जीत के पीछे भाजपा की संगठनात्मक रूप से कार्य करने की क्षमता को कारण बताया द्य विकास महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा के एक बार पुनः भाजपा के कार्यकर्ता ने एक साथ मिलकर जोश के साथ अपने अपने क्षेत्रों में जाकर माननीय प्रधानमंत्री के योजनाओं को जनता के सामने रखा,जिस पर जनता ने पुनः विश्वास किया और यही कारण है के भाजपा एक बार पुनः साा में आई है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काफी सक्रिय रहते हुए लोगों के बीच जाकर लगातार जनसंपर्क करते रहे और समय समय पर उस कठिन घड़ी में भी जनता का साथ नही छोड़ा ढ्ढ यही कारण है कि विपक्ष में रही भाजपा अब साा में आ गई है। विकास महतो ने इस दौरान विगत पांच साल में हुए भ्रष्टाचार पर कहा के प्रदेश में जिस तरह से इन पांच सालों में भ्रष्टाचार दिखा वह शायद ही किसी और प्रदेश में दिखने को मिलेगा । उन्होंने कहा के महादेव एप के जरिए जिस तरह से लोगों के पैसों को डकारा गया उसका लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कांग्रेस को ही साा से उखाड़ फेक अपना हिसाब ले लिया है । उन्होंने कहा के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार के लिए इंटरनेशनल अवार्ड देना चाहिए । प्रदेश की जनता इन पांच सालों में प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के मंसूबे को बखूबी समझ गई थी जिसका नतीजा 03 दिसंबर को देखने को मिला के 15 सीटों पर सिमटी भाजपा को जनता प्रचंड बहुमत से पुनः साा पर ले आई, इसके लिए उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा एवं जनता के विश्वास पर भाजपा दोबारा खरे उतरने की बात कही ।
