नई दिल्ली@चक्रवाती तूफान मिचौंग का भारी असर,कई ट्रेनें निरस्त

Share


नई दिल्ली,04 दिसम्बर 2023 (ए)।
चक्रवाती तूफान मिचौंग से ट्रेन परिचालन पर असर पड़ा है। दक्षिण दिशा की कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इनमें दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थिति सामान्य होते ही ट्रेनों का संचालन नियमित हो जाएगा।


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply