कोरिया/एमसीबी@परिणाम के पहले व परिणाम के बाद प्रत्याशी पहुंचे भगवान के द्वार

Share

पहले की जीत के लिए दुआ,जीतकर फिर पहुंचकर मंदिरों में दिया भगवान को धन्यवाद

रवि सिंह –
कोरिया/एमसीबी 04 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नवीन जिले एमसीबी के दो विधानसभा से नव निर्वाचित विधायकों ने जीत दर्ज करते ही सबसे पहले भगवान के द्वार पहुंचकर उन्हें धन्यवाद दिया वहां आशीर्वाद प्राप्त किया फिर उन्होंने आगे विजय जुलूस में जाना स्वीकार किया, जिले के दो विधानसभाओं से प्रत्याशी रहे भाजपा के जिन्होंने जीत दर्ज की जिसमे केंद्रीय राज्यमंत्री सहित पूर्व विधायक भी शामिल थे जो मतगणना से पहले सबसे पहले भगवान के द्वार पर पहुंचकर हाजिरी लगाई और जीत का आशीर्वाद लिया, उसके बाद जब उनकी जीत दर्ज हो गई वह पुनः भगवान के दर पर जा पहुंचे और फिर ईश्वर के प्रति कृत्यगता ज्ञापित करते हुए उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया फिर वह विजय जुलूस में शामिल हुए। ईश्वर के प्रति आस्था मामले में भाजपा के दोनो जीत दर्ज करने वाले विधायक एक जैसे देखे गए।
चुनाव प्रचार के दौरान भी जहां भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी को प्रतिदिन मंदिरों में जाते देखा गया जो उनके प्रचार क्षेत्र में आने वाले मंदिर थे वहीं मनेंद्रगढ़ से भाजपा प्रत्याशी को भी लगातार श्रद्धा भाव से ईश्वर भजन के लिए भी समय निकालते देखा गया। इस बार का चुनाव भाजपा प्रत्याशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। भाजपा प्रत्याशियों को इस बार सााधारी दल जो अपार बहुमत के साथ सत्ता में काबिज था के प्रत्याशियों के बीच जाकर जीत निकालकर लाना था जो वह बड़ी मेहनत से कर पाने में सफल भी रहे वहीं इस दौरान उन्होंने ईश्वर से भी बार बार प्रार्थना की उनके दर पर जा जाकर दस्तक वह देते रहे मन्नत मांगते रहे जो इस चुनाव में देखने को मिला। भरतपुर सोनहत क्षेत्र में जहां कई ऐतिहासिक धार्मिक स्थल थे जहां भाजपा प्रत्याशी पहुंचती देखी गईं वहीं मनेद्रगढ से भाजपा प्रत्याशी भी इस मामले में पीछे नहीं रहे वह समय मिलने पर भगवत भजन में भी लीन देखे गए। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को चिंता में या गंभीरता में ज्यादा नहीं देखा गया। भाजपा के नवीन जिले के दो विधानसभाओं के दोनो प्रत्याशी लगातार प्रचार में पूरे उत्साह से जुटे रहे वहीं उन्होंने सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों को ही बेचैन कर रखा था यह कहना भी गलत नहीं होगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने तो अपनी आक्रामकता से हर समय कांग्रेस प्रत्याशी को परेशान कर रखा
भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी घोषित की गई केंद्रीय राज्यमंत्री ने तो अपनी आक्रामकता से हर समय कांग्रेस प्रत्याशी को परेशान कर रखा था उन्होंने अपने बयानों से ऐसे उलझाया कांग्रेस प्रत्याशी को की कांग्रेस प्रत्याशी उनके ऊपर ही आरोप लगाते व्यस्त रह गए और इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपनी जीत तय कर ली। केंद्रीय राज्यमंत्री को जहां बाहरी बताकर पहले कांग्रेस ने कमजोर करने का प्रयास किया जिसका जवाब उन्होंने अच्छे से दिया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने एक बयान से महिलाओं को ही नाराज कर दिया जब उन्होंने बेटियों के मायके आने को लेकर एक बयान दे दिया और अशुभ बता दिया इसे। केंद्रीय राज्यमंत्री का कोरिया जिला मायका है और यही एक मामला उनके लिए काफी फायदेमंद रहा जिसे वह भाजाने में सफल हो गईं और बेटी बनकर उन्होंने क्षेत्र वासियों का दिल जीत लिया।
श्याम बिहारी ने पवित्र श्रीराम मंदिर में दर्शन कर पूजा कर आशीर्वाद लिया
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल के लिए पहले जीत आसान नहीं दिख रही थी लेकिन जैसे जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ता रहा उनके प्रचार ने गति पकड़ी और उन्होंने मनेंद्रगढ़ शहर में इस बार भाजपा के खाते में काफी मत डलवा पाने में सफलता पाई जो पहली बार हुआ। नया जिला बनाकर कांग्रेस जहां यह मानकर चल रही थी की कम से कम नवीन जिले की दो विधानसभा वह जीत ही जाएगी और उसे नुकसान होगा भी तो केवल बैकुंठपुर विधानसभा का नुकसान हो सकता है लेकिन इसके उलट परिणाम सामने आया और नवीन जिले की दोनो विधानसभा भी कांग्रेस गवां बैठी। कुल मिलाकर देखा जाए तो ईश्वर भक्ति कारगर हुई दोनो प्रत्याशियों की दोनो को जैसी जीत मिल सकी वह संभव नजर नहीं आ रही थी और उसके बावजूद बेहतर जीत वह दर्ज कर सके। वैसे विभाजित कोरिया कहें या अविभाजित कोरिया जिला तीनो विधानसभाओं में भाजपा ने कब्जा जमा लिया और यह भी साबित हुआ की भले ही जिला अलग अलग हो गया यहां के लोगों के विचार एक ही जैसे हैं जो बदले नहीं हैं और उन्होंने वैसा ही परिणाम सामने रखा तीन शून्य की ही परंपरा बरकरार रखी जनता ने। कल मतगणना उपरांत विजय होने पर श्याम बिहारी जयसवाल सभी साथियों ने तत्काल मनेंद्रगढ़ में स्थित पवित्र श्रीराम मंदिर में दर्शन,पूजा कर आशीर्वाद लिया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply