अंबिकापुर, 04 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। धमतरी द्रोणाचार्य पçलक स्कूल के बच्चों से भरी बस सोमवार की शाम 6 बजे मैनपाट से वापस आते दौरान कालीघाट ढलान में स्टेयरिंग फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त बस में लगभग 45 छात्राएं, प्रिंसिपल सहित टीचर मौजूद थे। इस हादसे में लगभग पांच बच्चों को चोटे आई हैं। सभी बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार धमतरी द्रोणाचार्य पçलक स्कूल की तीन स्कूली बस लगभग 84 बच्चों व 16 टीचर स्टाफ के साथ भ्रमण के लिए निकली थी। बिलासपुर रतनपुर होते हुए कई जगह दर्शन कर आज तीनों बस मैनपाट पहुंची थी। पूरे दिन मैनपाट में भ्रमण करने के बाद शाम को सभी वापस अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। कमलेश्वरपुर से 15 किलोमीटर दूर अंबिकापुर की ओर कालीघाट ढलान में छात्राओं से भरी बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कुछ बच्चों को चोट आई है। कलेक्टर कितने देश पर तत्काल एसडीएम,डॉक्टर सहित सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …