लखनपुर,04 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर मामला थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला टिकरापारा में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दीया । घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कजे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपूर्द कर मामले की जांच में की जा रही थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिसम्बर दिन रविवार के सुबह लगभग 6 बजे तेली राम पिता हीरालाल सोनवानी अपने पिता हीरालाल सोनवानी से पैसा मांगा हीरालाल घासी ने अपने पुत्र को चावल खरीदने सौ रूपये दिये बाद इसके पुत्र अपने पिता से और पैसे की मांग करते हुए विवाद करने लगा। पैसा नहीं देने पर क्रोध में आकर अपने पिता हीरालाल सोनवानी पर डंडे ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। सर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर हीरालाल सोनवानी की मौत हो गई।
नंदलाल सोनवानी मौके वारदात पर जाकर देखा हीरालाल सोनवानी लहूलुहान मृत हालत में ज़मीन पर पड़ा हुआ है। अरोपी पूत्र तेली राम आ0 हीरालाल सोनवानी उम्र 42 साल को 302 के तहत गिरफ्तार किया गया।
