Breaking News

नई दिल्ली@कांग्रेस अध्यक्ष को गुलदस्ता देना डीजीपी को पड़ा महंगा,चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड

Share


नई दिल्ली,03 दिसम्बर 2023 (ए)।
रविवार को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार के निलंबन का आदेश दे दिया है। दरअसल तेलंगाना के डीजीपी ने राज्य पुलिस नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल (व्यय) अधिकारी महेश भागवत के साथ हैदराबाद में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। डीजीपी ने उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया था। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग के पास डीजीपी को लेकर कई शिकायत की गई थीं, इसी को लेकर चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।
दरअसल काउंटिंग पूरी भी नही हुई थी कि बीच में ही डीजीपी कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आवास पर पहुंच गए थे। चुनाव आयोग ने इस मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना और डीजीपी को सस्पेंड करते हुए दो और आईपीएस अफसरों को नोटिस जारी कर दिया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply