नई दिल्ली@3 राज्य भाजपा की झोली में तो एक कांग्रेस को मिला

Share


नई दिल्ली,03 दिसम्बर 2023 (ए)।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के वोटों की गिनती में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जीत हासिल की है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सफलता ने एग्जिट पोल को गलत साबित किया है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। तीन राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।


पीएम मोदी ने कहा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है। आपको एक और बात याद रखनी है-जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है। मोदी ने आरोप लगाया कि कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं का विरोध करने के लिए कांग्रेस और उसके साथी भ्रष्टाचार में लग जाते हैं और गरीबों तक उन्हें पहुंचने में रुकावट डालने की कोशिश करते हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैट्रिक की गारंटी करार करार दिया और कांग्रेस सहित अन्य सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिणाम कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए सबक है कि कुछ परिवारवादियों के एक मंच पर आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता।


पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। यही भावना आज हमने एमपी,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है। इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है। मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा,भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पण अतुलनीय है।


भाजपा मुख्यालय में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो… इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं।..


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी…आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है।.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई, लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है…


भाजपा मुख्यालय में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है…आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।


एमपी की राऊ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी को बड़ी हार झेलनी पड़ी। यहां बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा ने 35 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है। जीतू पटवारी जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गए।


एमपी की राघोगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन ने तीसरी बार जीत हासिल की है। क्लोज फाइट में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी को 4500 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया।


पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।
उन्होंने लिखा, मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।


राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने एक और बड़ी जीत हासिल की है। यहां सिविल लाइन्स से उम्मीदवार गोपाल शर्मा ने कांग्रेस के बड़े चेहरे और राज्य सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास को 28 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, खाचरियावास को 70 हजार 332 वोट मिले थे। जबकि, शर्मा ने 98 हजार 661 वोट हासिल किए थे


राजस्थान की झोटवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 50 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है। वहीं, टोंक सीट से कांग्रेस के बड़े चेहरे सचिन पायलट भी 29475 मतों के अंतर से जीत चुके हैं। सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत और झालरपाटन से वसुंधरा राजे ने भी जीत हासिल की है।


देश के 4 राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। 3 राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है। चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स करके तीनों राज्यों की जनता को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।


हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस द्वारा बहुमत सीटें जीतने के बाद रविवार को राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया. जब साफ हो गया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता बरकरार नहीं रखेगी, केसीआर ने एक अधिकारी के माध्यम से राजभवन को अपना इस्तीफा भेज दिया.
उम्मीद थी कि केसीआर अपना इस्तीफा सौंपने राजभवन खुद जाएंगे. वह निजी कार में चुपचाप मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास प्रगति भवन से निकल गए, लेकिन राजभवन नहीं पहुंचे. बाद में पता चला कि उन्होंने अपना इस्तीफा एक अधिकारी के माध्यम से भेजा है.
बताया गया है कि मुख्यमंत्री मेडक जिले के एर्रावल्ली गांव स्थित अपने फार्महाउस के लिए रवाना हो गए हैं. केसीआर के इस रुख ने कई लोगों को चौंका दिया, वो काफिले में नहीं गए और यहां तक कि मार्ग की मंजूरी के बिना एक आम व्यक्ति के रूप में चले गए.


राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद अशोक गहलोत ने आज शाम को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. आज वोटों की गिनती के बाद बीजेपी को बहुमत का जनादेश मिल गया. लगभग 11 घंटे चली मतगणना में जैसे ही रुझान स्थिर हुए, गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर पहुंचे और उनको अपना इस्तीफा दे दिया.


रायपुर। देश के दो राज्यों की सत्ता कांग्रेस के हाथ से निकल गई है। 4 चुनावी राज्‍यों में से कांग्रेस एक मात्र तेलंगाना में जीत पाई है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार की विदाई हो गई है।


मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। तीन राज्यों में पार्टी की हार पर प्रियंका गांधी ने कहा, जनता का फैसला सिर माथे पर। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं और वहां की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद कहा है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply