कोरबा @कोरबा जिले के चारो विधानसभा से कांग्रेस के जीत का दावा हुआ फेल

Share

लखनलाल देवांगन ने 25752 मत से जय को हराकर 15 साल बाद कोरबा विधानसभा में किया कब्जा,नहीं चला महिलाओं को दिया जाने वाला सालाना 15000/- का जादू
कोरबा 03 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश में 03 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना के पश्चात भाजपा ने मारी बाजी । वहीं जिले के चारो विधानसभा सीट में से दो कोरबा एवं कटघोरा (भाजपा)तो वही पाली तानाखार (गोंगपा) और रामपुर (कांग्रेस) के खेमे में गई । कोरबा विधानसभा जिसे प्रदेश के वीआईपी सीटों में गिना जा रहा था जहां से प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं पंद्रह साल के विधायक रहे जयसिंह अग्रवाल को, 15 साल पूर्व कोरबा महापौर लखनलाल देवांगन ने 25752 मत से हराते हुए कोरबा विधानसभा में किया कजा । बता दे की जब से यह कोरबा विधानसभा क्षेत्र घोषित हुआ था तब से यह सीट लगातार कांग्रेस के खेमे में जा रही थी । 15 साल बाद यह पहला मौका है जब एक जनबल प्रत्याशी लखनलाल देवांगन (भाजपा) ने धनबल प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल (कांग्रेस) को भारी मतों से हराकर यह साबित कर दिया की जनता जिसके साथ है जीत उसी की होगी । यहां यह भी उल्लेख करना होगा के कोरबा में भाजपा के इस जीत में युवा आइकन विकास महतो की भी बड़ी भूमिका रही । भले ही वे चुनाव प्रचार की कमान देरी से संभाले पर उनके आने से युवा कार्यकर्ताओं ने जोश दिखाते हुए अपने अपने क्षेत्रों में जोश के साथ ऐसे प्रचार किए जिसका नतीजा के 15 साल बाद कांग्रेस के गढ़ को भेदते हुए भाजपा ने भारी मतों से जीत हासिल की । बता दें कि प्रदेश में एक तरफ जहां कांग्रेस के अबकी बार 75 पार का नारा हुआ फेल तो वहीं कोरबा विधानसभा में कांग्रेस का नारा के अबकी बार 30000 पार का भी नारा हुआ फेल । वहीं जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में रामपुर विधानसभा से ननकीराम कंवर को कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया से 22859 मतों से हार का सामना करना पड़ा है । कटघोरा से प्रेमचंद पटेल (भाजपा) ने पुरुषोाम कंवर (कांग्रेस) को 17234 मतों से हराया है । वहीं पाली तानाखार की सीट पर गोंगपा ने किया कजा । जिले के चारों विधानसभा में कांग्रेस के जीत का दावा हुआ फेल । चुनाव नतीजे आने के पश्चात लखनलाल देवांगन ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा के जिस तरह से पूर्व विधायक का अहंकार बढ़ा था आज जनता ने उनके इस अहंकार को चकनाचूर कर दिया है । उन्होंने इस दौरान यह भी कहा की आने वाले समय में आपराधिक तत्व से जुड़े लोगों की खैर नहीं । प्रदेश में सरकार बनने के पश्चात आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर की जाएगी कार्यवाही । आखिर में लखनलाल देवांगन ने जनता एवं मीडिया का दिल से धन्यवाद दिया और कहा के जनता ने मुझपर विश्वास कर मुझे जिताया है मैं उनका विश्वास नहीं तोडूंगा और अब कोरबा में फिर से डबल इंजन के गति से रुके विकास कार्य को किया जायेगा ।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!