कोरबा,@मर्डर क ा फरार आरोपी गिरफ्तार

Share

कोरबा,02 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के राजगमर क्षेत्र का मामला है,जहां दिनांक 14.05.2023 को मृतक बसंत कुमार अपने साथी राज कंवर के साथ अपने मजदूरी का पैसा लेने कोरबा गए थे जो कोरबा से दोनों अपने काम का पैसा लेकर शाम करीबन 05-06 बजे अपने गांव भुलसीडीह वापस आये थे। जो मृतक के घर के पास गली में दोनों के मध्य पैसे को लेकर विवाद हुआ तब राज कंवर अपने साथी बसत कुमार कंवर को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया और अपने पास रखे खटिया के पाटि नुमा लकड़ी के डण्डा से उसके सिर एवं मस्तक में मार कर गभिर चोट पहुंचाया था। जिसका सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ईलाज दौरान दिनांक 15.05.2023 को मृत्यु हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से को अवगत कराने पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर चौकी प्रभारी रजगामार सउनि राकेश सिंह को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर पुलिस की टीम के द्वारा घटना के प्रत्यक्षदर्शी से जानकारी प्राप्त कर होने पर आरोपी राज कंवर के विरूध्द धारा 302 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर उसकी पताशा जी किया जाने लगा । आरोपी घटना के बाद से ही फरार था, विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी को दबिश देकर कर पकड़ा गया आरोपी भिखारी उर्फ राज कंवर पिता स्व0 बिरनु कंवर उम्र 31 वर्ष साकिन दर्रापारा भुलसीडीह चौकी रजगामार जिला कोरबा को आरोपी घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी भिखारी उर्फ राज कवर पिता स्व0 बिरडु कंवर उम्र 31 वर्ष साकिन दर्रापारा भुलसीडीह चौकी रजगामार जिला कोरबा को अपराध क्रमांक 315/23 धारा 302 भादवी के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि राकेश सिंह चौकी प्रभारी रजगामार, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार सिंह, गुरुवार सिंह, आरक्षक रूप नारायण साहू सायबर सेल से महिला आरक्षक रेनू टोप्पो, डेमन ओगरे, विकेश्वर प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply