??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

सूरजपुर,@पुनीत सागर अभियान के तहत सूरजपुर के एनसीसी कैडेट्स ने की जोड़ा तालाब की साफ सफाई

Share


एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत चलाया स्वच्छता कार्यक्रम

सूरजपुर,02 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोार महाविद्यालय सूरजपुर और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रूप से 1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पी चौधरी के निर्देशन तथा प्राचार्य एच एन दुबे और प्राचार्य लैफ सिंह के मार्गदर्शन में पुनीत सागर अभियान के तहत् सूरजपुर शहर में विशाल जागरूकता रैली निकालकर बड़कापारा में स्थित जोड़ा तालाब की साफ – सफाई की। कैडेट्स ने रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। सूरजपुर एनसीसी कैडेट्स पिछले कई वर्षों से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर रिहन्द नदी के तट पर स्थित छठ घाट की साफ सफाई करते आ रहे है। विदित हो कि पुनीत सागर अभियान की शुरुआत एनसीसी द्वारा नदियों और झीलों सहित समुद्र तटों एवं अन्य जल स्रोतों में मौजूद प्लास्टिक तथा अन्य कचरे को साफ करने और समुद्र तटों एवं नदी के किनारों को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी। इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय लोगों को ‘स्वच्छ भारत’ के बारे में अवगत करना और उन्हें इसके प्रति जागरूक बनाना है। इस कार्यक्रम में 32 सीनियर डिविजन के कैडेट्स और 93 जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर भारतीय सेना के जेसीओ एस एस घोरपड़े,एनसीसी के सेकेंड ऑफिसर सुनील दा तिवारी, एनसीओ चंदन सिंह, केयर टेकर दीपचंद एक्का सहायक प्राध्यापक, सीनियर कैडेट विक्की विश्वकर्मा और अनिश साहू उपस्थित रहे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply