अम्बिकापुर,@सफलतापूर्वक मतगणना सम्पन्न कराने किया गया मॉकड्रिल

Share

सामान्य प्रेक्षकों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ देखी सम्पूर्ण व्यवस्था

अम्बिकापुर,02 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। आज वाली मतगणना के सम्बंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी विधानसभा क्षेत्रों के समान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक रूपवंत सिंह, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक पी कोटेश्वर राव एवं विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री बीसी सतीशा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मॉकड्रिल के दौरान सर्वप्रथम प्रवेश गेट में सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारी-कर्मचारियों की जांच की गई। मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को विधानभावार मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य के विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर कुंदन ने कहा कि सभी सुबह 6 बजे मतगणना स्थल में उपस्थित हो जाएं। उन्होंने मतगणना कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तनावमुक्त होकर त्रुटिरहित मतगणना सम्पन्न कराने में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ईवीएम काउंटिंग टेबल व्यवस्था, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग, टेबुलेशन, सीलिंग कार्य, मीडिया सेंटर, मेडिकल इमरजेंसी में लगे अधिकारी कर्मचारियों से ड्राई रन करवाया। वहीं पुलिस बल से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली गई तथा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने निर्देशित किया गया, एसपी शर्मा ने कहा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, इसका ध्यान रखें। पहचान पत्र के साथ ही कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply