भूपेन्द्र सिंह –
सीतापुर,02 दिसम्बर 2023(घटती-घटना)। राधापुर से केरजु तक करोड़ो रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के किनारे बनाई जा रही नाली घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गई है। अधिकारी ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य में गुणवाा को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। जिससे नाली की मजबूती एवं उपयोगिता सवालों के घेरे में आ गई है। लोगो ने ठेकेदार द्वारा बनाये जा रहे नाली निर्माण पर आपçा जताते हुए जांच की मांग की है। ताकि नाली निर्माण में बरती जा रही लापरवाही उजागर हो सके।
विदित हो कि 43 करोड़ की लागत से राधापुर से केरजु तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की देखरेख में इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत पानी निकासी हेतु सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार ने विभाग द्वारा तय मापदंडों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। बहरहाल ग्राम नोनियाटाँगर एवं सरगा बांध के पास नाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें ठेकेदार द्वारा गुणवाा को ताक पर रखकर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान निर्माण कार्य की मजबूती का तनिक भी ख्याल नही रखा गया है। नाली बनाने हेतु खोदे गए गड्ढे की सफाई कराए बिना ही निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जबकि खोदे गए गड्ढे की सफाई के बाद उसके अंदर एक मजबूत नींव तैयार करना चाहिए था। लेकिन ठेकेदार ने गड्ढे में जमा मिट्टी के ऊपर डस्ट युक्त सीमेंट का घोल चढ़ा कर नींव तैयार कर दिया है। जो देखने मे ही काफी कमजोर और घटिया नजर आ रहा है। इसके अलावा नाली निर्माण के लिए जो छड़ का ढांचा बिछाया गया है। उसमें भी छड़ बचाने के चक्कर मे ठेकेदार द्वारा काफी लापरवाही बरती गई है। जिससे आगे चलकर नाली की मजबूती एवं इसकी उपयोगिता प्रभावित होगी।निर्माण कार्य मे इस कदर बरती जा रही लापरवाही के बाद भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है। अधिकारियों ने इस निर्माण कार्य से खुद को जानबूझकर दूर कर लिया है।ताकि ठेकेदार पूरी तरह इस निर्माण कार्य मे अपनी मनमानी कर सके। इस संबंध में लोगो ने कहा कि इतने बड़े बजट के काम मे ठेकेदार द्वारा की जाने वाली लापरवाही जाँच का विषय है। इस लापरवाही के पीछे संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगो ने निर्माण कार्य की जांच की मांग की है। ताकि निर्माण कार्य मे बरती गई लापरवाही उजागर हो सके।
स्तरहीन नाली निर्माण की शिकायत मिली है, कल ही जांच कराता हूँ। नोनियाटांगर एवं सरगा बांध के पास हो रहे नाली निर्माण की गुणवाा हमेशा बनी रहेगी। इस ओर मेरा विशेष ध्यान रहेगा।
प्रकाश सिन्हा
एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, सीतापुर
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …