Breaking News

पखांजूर@नक्सलियों ने उपसरपंच की हत्या कर मोबाइल टॉवर में की आगजनी

Share


पखांजूर,01 दिसम्बर2023 (ए)।
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सली गतिविधियां काफी बढ़ गई है। अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नक्सली जवानों को निशाना बनाने के लिए लगातार साजिश रच रहे हैं। लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा उनकी साजिशों को नाम कर दिया जा रहा जिससे नक्सली बौखलाहट में है और इसी बौखलाहट के कारण नक्सली ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं और निर्दोश ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। आज नक्सलियों ने पखांजूर के कंदड़ी गाव के उपसरपंच रामसू कचलामी की हत्या कर दी है। वहीं, भारी मात्रा में बैनर तथा पर्चा फेंककर पुलिस मुखबिरी करने के शक में हत्या करने की बात लिखी है।
नक्सलियों ने अचिनपुर और बुरका में 2 जगह सड़क खोदे
आज नक्सलियों द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर 2 जगह खोदे गए हैं। नक्सलियों ने अचिनपुर और बुरका 2 जगह सड़क खोदे हैं और गांव में बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील किया है। वहीं, बुरका में लगे मोबाइल टॉवर में आगजनी की है। बता दें कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले मालेवाही थाना क्षेत्र में भी मोबाइल टावर के जनरेटर में आग लगाई थी। वहीं, मौके पर पर्चे भी फेंककर नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की अपील की ती। नक्सलियों की इन हरकतों से गांव में दहशत का माहौल है। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply