नई दिल्ली,@जब तक सभापति नोटिस स्वीकृत न करेंतब तक जानकारी दूसरे सांसदों से साझा न करेंशीतकालीन सत्र से पहले सांसदों को निर्देश

Share


नई दिल्ली,01 दिसम्बर2023(ए)।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है। यह सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही सांसदों को, खास तौर पर राज्यसभा सांसदों को संसद के तौर-तरीकों से अवगत कराया गया है। राज्यसभा सांसद सत्र के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए नोटिस देते हैं। सभापति द्वारा नोटिस स्वीकार करने के उपरांत चर्चा कराई जाती है। सभापति विभिन्न सदस्यों द्वारा दिए गए नोटिस का उल्लेख सदन की कार्यवाही के दौरान भी करते हैं। अब राज्यसभा ने सांसदों को निर्देश दिया है कि जब तक सभापति उनके नोटिस को स्वीकृति न दें तब तक इसकी जानकारी दूसरे सांसदों के साथ साझा न करें।
राज्यसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने से ठीक पहले सांसदों को संसदीय परंपराओं और तौर-तरीकों से संबंधित यह निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्देश विशेष राज्यसभा में उठाए जाने वाले विषयों के प्रचार से संबंधित हैं। राज्यसभा से जारी किए गए दिशानिर्देशों में सांसदों से कहा गया है कि सभापति की मंजूरी से पहले सदन में दिए जाने वाले नोटिस को सार्वजनिक न किया जाए।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply