नई दिल्ली,@राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ राघव चड्डा की याचिका पर सुनवाई टली

Share


नई दिल्ली,01 दिसम्बर 2023 (ए)।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा की राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने चड्ढा के वकील को 8 दिसंबर तक इंतजार करने के लिए कहा। सॉलिसिटर तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा, यदि आप 4 दिसंबर के बाद इस मामले पर विचार कर सकते हैं, तो हम आपको परेशान नहीं करेंगे। इस मामले में कुछ रचनात्मक हो रहा है। मेहता ने आश्वासन दिया कि वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि केवल राज्यसभा से निलंबन के आधार पर चड्ढा को सरकारी टाइप-7 बंगले से बेदखल नहीं किया जाए। उन्होंने कहा, इस आधार पर कुछ नहीं होगा।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply