कोरबा@फर्जी माइनिंग अधिकारी बनकर फर्जी पत्रकार ने की अवैध वसूली

Share

कोरबा,01 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक कथित फर्जी पत्रकार के ऊपर कटघोरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल किया । कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया निवासी एक व्यक्ति अपने आपको पत्रकार बताया करता था, साथ ही उसके द्वारा खनिज अधिकारी बनकर कई ट्रेक्टर चालको से हज़ारों रुपये की अवैध वसूली करने की शिकायत कटघोरा थाना को मिली थी। जिसके बाद कटघोरा पुलिस ने उसे थाना तलब किया था। थाना आकर प्रार्थी को पैसा वापस करने की बात भी कही गई थी ,जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। कटघोरा पुलिस उसकी तलाश में लंबे समय से पतासाजी कर रही थी। जहां गत रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वह ग्राम कसनिया में अपने घर पर है। कटघोरा थाना प्रभारी तेज़ कुमार यादव के निर्देश पर पुलिस टीम को भेजकर उसके घर पर दबिश दी गई एवं पुलिस ने कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कटघोरा पुलिस ने कथित फर्जी पत्रकार पर धारा 384 पर मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply