अंबिकापुर,01 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लड बैंक में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया है। रैली के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें रक्तदान के महत्व के प्रति प्रेरित किया गया। साई बाबा आदर्श महाविद्यालय, सरस्वती महा विद्यालय और शासकीय इंजी नियरिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 80 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान लड बैंक प्रभारी डॉ. विकास पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान महत्वपूर्ण दान है। यह शिविर का उद्देश्य लोगों को रक्तदान करने के बारे में जागरूक करना है। रक्तदान मानवता के लिए विशेष महत्व रखता है और इससे एडस् जैसी गंभीर बीमारियों का भी चिकित्सा रिसर्च किया जा सकता है। रक्तदान शिविर में महाविद्यालयों के शिक्षक,कर्म चारी, छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …