करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार
अंबिकापुर,01 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड के अंतर्राष्ट्रीय सेवा निरस्त कराने का झांसा देकर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर एक व्यक्ति से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2 लाख 44 हजार 496 रुपए ऑनलाइन ठगी कर ली थी। इस मामले में रघुनाथपुर पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पियुष कुजूर रघुनाथपुर का रहने वाला है। 19 सितंबर को पियुष के मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बाताकर एक अज्ञात व्यक्ति फोन किया था और कहा था कि आपके केडिट कार्ड का अंतर्राष्ट्रीय सेवा निरस्त हो जाएगा। इसके लिए वह पियुष के मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवा और ओटीपी भेजकर इसके खाते से 2 लाख 44 हजार 496 रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराया था। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से झारखंड के गिरिडीह निवासी मुकेश मण्डल पिता रघुनाथ मण्डल उम्र 31 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह ठगी करने की बात स्वीकार ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रघुनाथपुर चौकी लाई और उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से घटना मे प्रयुक्त 5 नग मोबाइल, 3 नग एटीएम कार्ड, आरोपी का 2 अलग-अलग आधार कार्ड, 1 नग पैन कार्ड, ठगी में प्रयोग किए गए दस्तावेज, 2 हजार रुपये नगद एवं एयरलाइन का टिकट बरामद किया है।
