रायपुर@दोनों टीमों के खिलाड़ी राजधानी पहुंचे

Share


रायपुर,30 नवम्बर 2023 (ए)।
टी-20 मुकाबले के लिए छत्तीसगढ़ पहुंची टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों को होटल ले जाया गया है। आज शहीद वीरनारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है। अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने फैंस एयरपोर्ट में जुटे थे।
दोनों टीमों के अपने चेहते खिलाडियों को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने जी भरकर अपने खिलाड़ियों का दीदार किया। मैच को लेकर बीसीसीआई द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए परसों की शाम अपने चहेते खिलाड़ियों का लाइव परफॉर्मेंस देखने की शाम है। मैच को लेकर प्रदेश में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडय़िो को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले ज़ाया गया है।


भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो, कप्तान सूर्यकुमार कुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह , रवि बिश्नोई और यशस्वी जयसवाल समेत सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुए।


ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की बात करें तो, कप्तान मथ्यू वेड, मार्क्स स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टीम डैविड और नत्थान ऐलिस समेत सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुए।


आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स रायपुर पहुंच चुंके हैं। वहीं, अब आम लोगों के साथ स्टेडियम में सीएम बघेल सभी 90 विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ इस मैच का आंनद लेते दिखेंगे। साथ ही प्रत्याशी के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है।क्रिकेटरों के होटल से स्टेडियम पहुंचने तक विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। टिकट की दर महंगी होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स ने टिकट खरीदी है। सुबह से ही इंडोर स्टेडियम में टिकट के लिए लंबी कतार लगी हुई थी। सुबह 6 बजे से क्रिकेट प्रेमी कतार में खड़े थे।


भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। रायपुर में 1 दिसंबर को मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।
पार्किंग से लेकर स्टेडियम के अंदर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। होटल और उसके आसपास भी सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मैच को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। स्टेडियम में दर्शक पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे।
मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री बैन है। वहीँ पासधारी वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग समेत रोड का रुट मैप भी तय कर दिया गया है। पासधारी वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग भी तय है।
पासधारी वाहन सेरीखेड़ी ओवर ब्रिज होकर नवा रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग ए, बी, सी, डी, ई और रिजर्व में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान सडक़ पर आम लोगों को जाम से बचाने के लिए नवा रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक पूरी तरह बैन रहेगी। असुविधा से बचने के लिए ऑप्शनल मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।


तेलीबांधा थाना तिराहा से नेशनल हाईवे-53 होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नवा रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा, साईं अस्पताल रोड होकर, साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग फिर स्टेडियम तक पैदल


बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-3 होकर विधानसभा चौक रिंग रोड नंबर-3 होकर हृ॥-53 से मंदिरहसौद, नवागांव से होकर स्टेडियम की पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।


बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नम्बर-3 होकर विधानसभा चौक रिंग रोड नंबर-3 होकर हृ॥-53 से मंदिरहसौद, नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम की पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।


बालोद,कांकेर और
धमतरी की ओर से


अभनपुर से केंद्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर साईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे।


टाटीबंध से रिंग रोड 1 होकर पचपेड़ी नाका-लालपुर-माना-तूता से नवा रायपुर मार्ग होकर सत्यसाईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे।


आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम की पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply