हैदराबाद@तेलंगाना में 70.62 प्रतिशत वोटिंग के साथ मतदान सम्पन्न

Share


हैदराबाद,30 नवम्बर 2023 (ए)।
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक राज्य में ७०.६२ प्रतिशत मतदान हुआ। यह 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले 9.25 प्रतिशत ज्यादा है। तब 73.37 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वोटिंग के दौरान छुटपुट झड़प की घटनाएं सामने आईं। हैदराबाद के चारमीनार विधानसभा क्षेत्र से हुसैनी आलम में कांग्रेस उम्मीदवार मुबीन पर हमला हुआ।
उधर, वारंगल में मिनिस्टर एर्राबेली दयाकर को मयलिवर गांव में ग्रामीणों ने रोक दिया। इस दौरान ग्रामीणों और मंत्री के समर्थकों में झड़प हुई। उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बीआरएस नेता और मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता के खिलाफ केस दर्ज हुआ। आरोप है कि उन्होंने पोलिंग बूथ में मीडिया से बात की।आदिलाबाद में वोट देने आए दो बुजुर्गों टोकला गंगम्मा (78) और राजन्ना (65) की मौत हो गई। वोटिंग के दौरान लाइन में खड़ी ​​​​​​टोकला गंगम्मा को हार्ट अटैक आया। वहीं, लाइन में खड़े राजन्ना चक्कर आने की वजह से गिर गए। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई।


2290 कैंडिडेट्स मैदान में


स्टेट इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, राज्य में 3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। नेशनल और स्टेट लेवल की कुल 109 पार्टियों के 2290 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। राज्य में 35 हजार 655 मतदान केंद्र बनाए गए। इनमें 511 केंद्र संवेदनशील रहे। ये सभी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे हैं और नक्सल प्रभावित हैं। सुरक्षा के लिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 100 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गईं। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply