नई दिल्ली,30 नवम्बर 2023 (ए)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 223 करोड़ रुपये से अधिक की जम्मू-कश्मीर सहकारी बैंक धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर तलाशी ली।यह धोखाधड़ी रिवर झेलम कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी के नाम पर की गई थी। सोसायटी सिर्फ कागजों पर ही है। सूत्रों ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर में आठ से अधिक ठिकानों पर तलाशी ले रही है।हालांकि, अधिकारी घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं। इससे पहले ईडी ने मामले में कार्रवाई की थी और कई लोगों से पूछताछ की थी। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
